शौचालय बनाने के लिए किया प्रेरित

शौचालय बनाने के लिए किया प्रेरित नरहट. इंदिरा आवास से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार को प्रखंड सभागार में जमुआरा व नरहट पंचायतों के इंदिरा आवास लाभुकों का कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि इंदिरा आवास निर्माण में जो समस्या है, उसका समाधान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:26 PM

शौचालय बनाने के लिए किया प्रेरित नरहट. इंदिरा आवास से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार को प्रखंड सभागार में जमुआरा व नरहट पंचायतों के इंदिरा आवास लाभुकों का कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि इंदिरा आवास निर्माण में जो समस्या है, उसका समाधान के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था़ बीडीओ ने उपस्थित लाभुकों को अपने आवास में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया़ उन्होंने कहा कि शौचालय से गंदगी नही फैलती है़ गंदगी से बहुत सारी बीमारी होती है़ अगर घर में शौचालय बनवाते हैं, तो गंदगी नहीं फैलती है़ इससे बीमारी से बचाव होता है़ बीडीओ ने बताया कि जमुआरा पंचायत के राहुल नगर के लाभुकों द्वारा 2013-14 में पहली किस्त के रुपये निकालने के बाद आवास नही बनाये हैं. लोगों का कहना है कि जहां आवास बनाना हैं, वहां पानी की व्यवस्था नही है़ बीडीओ ने बताया कि इन लोग रेलवे की जमीन पर बसे थे़ इन लोगों को सरकार द्वारा तीन-तीन डिसमिल जमीन राहुल नगर में दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version