डीएम व एसपी के निरीक्षण से हड़कंप गोविंदपुर प्रखंड के कई कार्यालयों का किया निरीक्षणकार्यालयों की स्थिति पर जतायी चिंताबीडीओ को दिये गये जांच के आदेशव्यवस्था मे सुधार करने की कही बात गोविंदपुर. व्यवस्था में परिवर्तन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी प्रखंड स्तर पर पहुंच कर स्थिति में सुधार को लेकर कार्रवाई तेज कर दिये हैं. शनिवार को डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. डीएम व एसपी स्थानीय पीएचसी पहुंच कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की. इसमें प्रधान लिपिक अरविंद सिंह फरार मिले, एकाउंटेंट अनिलोचन कुमार भी छुट्टी पर थे. प्रभारी चिकित्सक डाॅ वासुदेव प्रसाद वर्मा ट्रेनिंग के लिए बाहर गये हुए थे. जांच के समय अस्पताल में केवल आयुष चिकित्सक, डाॅ जगदेव चौधरी, डाॅ शिशुपाल राव, मैनेजर रविचंद्र व पिंकी कुमारी व चंद्रावती मौजूद थी. डीएम ने अस्पताल के प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष तथा अन्य जगहों का निरीक्षण किया. उन्होंने डाॅक्टरों से दवा की उपलब्धता की जानकारी ली. डीएम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर रोष जताया. एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने की बात कहीं. बाद में प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर उनके सही क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिया गया. डीएम ने बीडीओ सुनील कुमार को निर्देश दिया कि मनरेगा से संबंधित किसी भी शिकायत गड़बड़ी का तत्काल निराकरण किया जाये. यदि गड़बड़ी पायी जाती है, तो संबंधित लोगों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. डीएम व एसपी प्रखंड के कर्पूरी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय भी पहुंचे, जहां लोगों से आमने सामने बातचीत की. लोग अपने बीच डीएम व एसपी को पाकर अचंभे में थे. स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं भी अधिकारियों को गिनाया.
डीएम व एसपी के निरीक्षण से हड़कंप
डीएम व एसपी के निरीक्षण से हड़कंप गोविंदपुर प्रखंड के कई कार्यालयों का किया निरीक्षणकार्यालयों की स्थिति पर जतायी चिंताबीडीओ को दिये गये जांच के आदेशव्यवस्था मे सुधार करने की कही बात गोविंदपुर. व्यवस्था में परिवर्तन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी प्रखंड स्तर पर पहुंच कर स्थिति में सुधार को लेकर कार्रवाई तेज कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement