बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों की हुई जांच
बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों की हुई जांच नवादा कार्यालय. डीएम मनोज कुमार के निर्देश पर सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने महुली, घंघोरी, सोहजाना, सिसवां, नया सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. इसमें मौके पर कुछ केंद्र बंद मिले. कुछ खुले भी पाये गये वहां सेविका व सहायिका अनुपस्थित मिली. बीडीओ […]
बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों की हुई जांच नवादा कार्यालय. डीएम मनोज कुमार के निर्देश पर सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने महुली, घंघोरी, सोहजाना, सिसवां, नया सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. इसमें मौके पर कुछ केंद्र बंद मिले. कुछ खुले भी पाये गये वहां सेविका व सहायिका अनुपस्थित मिली. बीडीओ ने बताया कि जांच किये गये सभी केंद्रों की सूची रिपोर्ट के साथ डीएम को सौंपी जायेगी. डीएम के निर्देश पर किये गये इस अभियान से केंद्रों के संचालकों में हड़कंप मच गया है. केंद्रों को बंद कर पैसे उठाने वाले सेविका व सहायिका के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही गयी है. बीडीओ ने बताया कि विभाग के मिलीभगत से प्रति माह सरकार को हजारों रुपये का चूना लगाने वाले केंद्र संचालकों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की जायेगी.