नर्धिन बच्चों के बीच करायी गयी प्रतियोगिता

निर्धन बच्चों के बीच करायी गयी प्रतियोगिता सफल बच्चों को दिया गया पुरस्कार फोटो-6नवादा (नगर)क्रिसमस के अवसर पर संत जोसेफ स्कूल द्वारा गरीब व निर्धन बच्चों के बीच खेल-कूद व विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया. गरीब बच्चों को खुशी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में आसपास के कई बस्तियों के बच्चे आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:00 PM

निर्धन बच्चों के बीच करायी गयी प्रतियोगिता सफल बच्चों को दिया गया पुरस्कार फोटो-6नवादा (नगर)क्रिसमस के अवसर पर संत जोसेफ स्कूल द्वारा गरीब व निर्धन बच्चों के बीच खेल-कूद व विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया. गरीब बच्चों को खुशी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में आसपास के कई बस्तियों के बच्चे आये हुये थे. सीतारामपुर, भदौनी, ओढनपुर जैसे कई गांवों के बच्चे कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. बच्चों के बीच बिच्छू दौड़, मेढक दौड़, सूई-धागा दौड़, बिस्कुट दौड़, मोमबती दौड़ जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सफल बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया गया. बच्चों के लिए खाने-पीने व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. फादर मार्टिन ने बताया कि क्रिसमस के अवसर पर प्रभू यीशू के बताये मार्गो पर चलने का प्रयास पूरा करते हैं. इसी के तहत ये कार्यक्रम कराये जाते हैं. कार्यक्रम में फादर स्टार्लिन, सिस्टर डेजी, शिल्वी, शिक्षक मोनिका व मनीष आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version