नेशनल ताइक्वांडों चैंपियनशिप के लिए नवादा से टीम रवाना

नेशनल ताइक्वांडों चैंपियनशिप के लिए नवादा से टीम रवाना दीपशिखा कटक व पुणे में आयोजित 35वीं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लेंगी भाग फोटो-7प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयआगामी 16 से 18 दिसंबर को कटक (ओडिशा) व 24 से 26 दिसंबर तक पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित होनेवाली 35वीं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए नवादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:16 PM

नेशनल ताइक्वांडों चैंपियनशिप के लिए नवादा से टीम रवाना दीपशिखा कटक व पुणे में आयोजित 35वीं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लेंगी भाग फोटो-7प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयआगामी 16 से 18 दिसंबर को कटक (ओडिशा) व 24 से 26 दिसंबर तक पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित होनेवाली 35वीं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए नवादा से खिलाड़ियों का दल रवाना हुआ. नवादा जिला ताइक्वांडों एसोसिएशन नवादा के मुख्य प्रशिक्षक सोनू कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए नेहालूचक के अवधेश प्रसाद की पुत्री ब्लैक बेल्ट दीपशिखा कुमारी रवाना हुई. यह राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेगी. उन्होंने बताया कि दीपशिखा 2012 से 2015 तक राज्य चैंपियनशिप में भाग लेकर कई स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है. ताइक्वांडों संघ के जिलाध्यक्ष आरपी साहू ने बताया कि जिले के लिए यह गौरव की बात है कि राज्य स्तरीय 2015 में सबसे ज्यादा पदक जीत कर पहचान बनानेवाली दीपशिखा को नेशनल चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला है. वहीं, जिला के मुख्य प्रशिक्षक सोनू कुमार को बिहार राज्य ताइक्वांडों का कोच बनाया गया है. इस मौके पर विमल यादव, जितेंद्र कुमार, शिव कुमार, अलखदेव प्रसाद, प्रमोद कुमार, श्रवण वर्मा, संतोष वर्मा व रामविलास प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version