13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष के आगमन को लेकर तैयार हो रहे पिकनिक स्पॉट

नये वर्ष के आगमन को लेकर तैयार हो रहे पिकनिक स्पॉट युवाओं में अभी से ही खासा उत्साह डीजे की धुन पर पिकनिक स्पॉटों पर मस्ती करेंगे युवा जिले से बाहर के स्पॉटों पर भी जाने की बनाये जा रहे प्लानफोटो-8 से 13 तकप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयचालू वर्ष 2015 के दिसंबर महीने के 13 तारीख बीतने […]

नये वर्ष के आगमन को लेकर तैयार हो रहे पिकनिक स्पॉट युवाओं में अभी से ही खासा उत्साह डीजे की धुन पर पिकनिक स्पॉटों पर मस्ती करेंगे युवा जिले से बाहर के स्पॉटों पर भी जाने की बनाये जा रहे प्लानफोटो-8 से 13 तकप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयचालू वर्ष 2015 के दिसंबर महीने के 13 तारीख बीतने के बाद शहरवासियों में अब धीरे-धीरे नये साल की स्वागत की उमंग बढ़ती जा रही है. नये साल का भव्य स्वागत करने को लेकर युवा वर्ग में अभी से ही खास उत्साह देखी जा रही है. युवाओं की टोली जिला मुख्यालय में स्थित पिकनिक स्पॉटों पर एक जनवरी को धमाल मचाने का प्रोग्राम अभी से तैयार कर रहे हैं. डीजे की धुन पर मस्ती करने के लिए युवा वर्ग पिकनिक स्थल का चयन भी कर रहे हैं. जिला मुख्यालय में सात-आठ स्थलों पर नववर्ष का जश्न काफी धूम धड़ाकों के साथ मनाया जाता है. कोई 31 दिसंबर की रात से ही नये साल की आगाज में डूब जाते हैं. तो कोई पहली जनवरी की सुबह से एक दूसरे को बधाई देकर नये साल की शुरुआत करते हैं. जिले के बाहर स्थित पिकनिक स्पॉटों पर अधिक खर्च होने के कारण लोग परिवार के साथ नवादा के शोभिया कृषि फॉर्म, शोभिया मंदिर क्षेत्र, जल मंदिर, श्वेतांबर जल मंदिर, संकट मोचन मंदिर के साथ ही नारद संग्रहालय पहुंच कर नये साल का जश्न मनाते हैं. इस वर्ष पहली जनवरी पर युवा वर्ग खास अंदाज में इसका स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं. शोभिया कृषि फॉर्मशहर से दूर नवादा-हिसुआ पथ पर स्थित शोभिया कृषि फॉर्म अपने प्राकृतिक सुंदर छटा के लिए लोगों के बीच काफी पसंदीदा स्थल है. शोर-गुल से दूर इस क्षेत्र में आकर लोग अपने सारे टेंशन थकान को भूल कर खुली धूप का मजा लेते हैं. डीजे की धुन पर डांस, मस्ती, हंगामा और लजीज व्यंजन का आनंद लेने से नहीं चुकते हैं. युवाओं की टोली के साथ-साथ कुछ लोग अपनी बीबी, बच्चों और दोस्तों के साथ यहां पहुंच कर नये साल का आनंद लेते हैं. शोभिया कृषि फॉर्म पिकनिक स्थल पर पानी की व्यवस्था को लेकर पिकनिक मनाने आये लोग काफी परेशान होते हैं. समीपवर्ती मकानों से पानी लाकर खाना बनाकर खाने का कुछ अलग ही मजा होता है.शोभिया मंदिर प्रांगणनवादा-हिसुआ पथ पर शोभिया मंदिर क्षेत्र में शहर के लोग परिवार के साथ पूरे दिन गानों की धून पर डांस मस्ती और अंताक्षरी खेल कर नये साल का जश्न मनाते हैं. इस स्थल पर खाना बनाने से लोग खुद को परहेज करते हुए घरों से बने खाने को इस स्थल पर लाकर पिकनिक स्पॉट पर खाने का मजा उठाते हैं. खुली गुनगुनी धूप के बीच बच्चों का बैडमिंटन, बड़ों का गीत-संगीत के साथ नये साल का जश्न शोभिया मंदिर प्रांगण स्पॉट पर देखने को मिलता है. सड़क किनारे स्थित इस स्पॉट पर दूर से देखने में काफी भव्य नजारा लगता है. खुद को सुरक्षित जोन में मानते हुए यहां आनेवाले लोग शाम पांच बजे तक नये साल की मस्ती करते हैं. जल मंदिरनवादा शहर से बाइपास की ओर जोड़ने वाली सड़क के बीच स्थित जैन जल मंदिर पहली जनवरी को बाहरी पर्यटकों के साथ-साथ जिले के लोगों के लिए खास पसंदीदा स्थल है. यहां खाना बनाने और खाने की व्यवस्था से दूर लोग भगवान महावीर स्वामी की मंदिर में पूजा-अर्चना कर हर साल जल मंदिर में पानी होने और उस पर वोटिंग करने का ख्वाब देखते हैं. वर्षों से जल मंदिर जल विहीन है. यहां पानी भरने के बाद तालाब की विहंगम दृश्य लोगों को अपनी ओर खास आकर्षित कर सकता है. जल मंदिर में वोटिंग की व्यवस्था होने पर पहली जनवरी के साथ-साथ अन्य दिनों आनेवाले पर्यटक भी काफी आकर्षित हो सकते हैं. यहां पहली जनवरी को लोग गुपचुप, बादाम और आलूकच खाकर नये साल का जश्न मनाते हैं.श्वेतांबर जैन मंदिरनवादा पटना पथ पर स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर ऐसे तो जैन धर्म का महत्वपूर्ण स्थल है. यहां देश विदेश से जैन तीर्थ यात्री दर्शन करने पहुंचते है. परंतु, नये साल पर श्वेतांबर जैन मंदिर जिले के लोगों के लिए काफी आकर्षित क्षेत्र बन जाता है. भगवान महावीर की पूजा-अर्चना करने के उपरांत लोग खुले मैदान में गुनगुनी धूप का आनंद लेने से नहीं चुकते है. मंदिर प्रबंधन द्वारा भी नये साल पर मंदिर पहुंचनेवाले लोगों का भव्य स्वागत किया जाता है. भगवान महावीर को लगाये गये भोग को भी ग्रहण कराते हैं. संकट मोचन मंदिरनये साल पर डीजे की धुन के साथ साथ लोग संकट मोचन मंदिर पहुंचना नहीं भुलते हैं. बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर नये वर्ष के मंगलमय की कामना करते हैं. सुबह से ही संकट मोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू होती है जो शाम तक जमी रहती है. मंदिर प्रांगण के बाहर बिकनेवाले गुपचुप, चाट, पकौड़ा, चौमिन व गुब्बारे आदि की बिक्री को लेकर वहां का दृश्य बिल्कुल पिकनिक सा प्रतीत होता है. नारद संग्रहालयनवादा शहर के जवाहर नगर मुहल्ले में स्थित नारद: संग्रहालय पहली जनवरी पर पिकनिक स्पॉट के रूप में नजर आता है. सुबह से शाम तक संग्रहालय पहुंच कर विभिन्न कालीन मूर्तियों का दर्शन करने के साथ साथ यहां की छटा को अपने कैमरों में कैद करने से नहीं चूकतें है. पहली जनवरी पर नारद: संग्रहालय में प्रेमी युगल की जोड़ी भी मिलन करने पहुंचते हैं. संग्रहालय परिसर में पहली जनवरी की भीड़ को देखते हुए प्रबंधन द्वारा व्यापक सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है. ककोलत जल प्राप्तनवादा गोविंदपुर पथ पर स्थित शीतल जल प्रपात ककोलत में भी पहली जनवरी को पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ लगती है. दोस्तों के साथ इंज्वाय करने जिले के साथ-साथ दूसरे जिले के लोग भी पहुंचते हैं. परंतु, प्रशासन की ओर से ककोलत जल प्रपात में सैलानियों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण पर्यटक जैसे-तैसे नये साल की मस्ती धूम-धड़ाकों के साथ मना कर खट्टी-मिट्ठी यादें समेट कर ले जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें