कुम्हरावां ने ताजपुर व कुंजैला ने दिरमोबारा को हराया

कुम्हरावां ने ताजपुर व कुंजैला ने दिरमोबारा को हराया फोटो-18प्रतिनिधि, रोह प्रखंड के दुर्गा मंदिर मैदान कुंज में आयोजित राघो महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मैच खेला गया. बी ग्रुप के पहले मैच में ताजपुर की टीम के कप्तान धर्मेंद्र कुमार में टांस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित ओवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 8:04 PM

कुम्हरावां ने ताजपुर व कुंजैला ने दिरमोबारा को हराया फोटो-18प्रतिनिधि, रोह प्रखंड के दुर्गा मंदिर मैदान कुंज में आयोजित राघो महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मैच खेला गया. बी ग्रुप के पहले मैच में ताजपुर की टीम के कप्तान धर्मेंद्र कुमार में टांस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित ओवर में 10 विकेट खोकर 87 रन बनाये. जवाब में कुम्हरावां बिगहा की टीम मैच जीत लिया. विजेता टीम के गुड्डू कुमार ने चार विकेट चटकाए और 25 बॉल पर 28 रन बनाया. उसे मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं, ए ग्रुप के दूसरे लीग मैच में ताजपुर टीम के कप्तान दानिस कुमार टांस जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 95 रन बनायी. जवाब में कुंजैला गांव की टीम कप्तान मनोज कुमार के नेतृत्व में खेलते हुए अंतिम बॉल पर काफी रोचक मुकाबला में मैच जीत लिया. नौ बॉल पर 28 रन बनाने वाले खिलाड़ी अनुज कुमार को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर संयोजक अविनाश कुमार निराला, उप संयोजक सुजीत कुमार, संदीप कुमार सोनू, मुकेश पटेल व अंपायर चुनचुन वर्मा, राकेश कुमार व स्कोरर सुंदरम कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version