आवंटन के अभाव में नहीं मिल रहा वेतन
नवादा (नगर) : जिला पर्षद नियोजन इकाई द्वारा नियोजित माध्यमिक शिक्षक जो उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में पदस्थापित है. इनका मानेदय जुलाई से ही बकाया है. शिक्षकों ने कहा कि एक ही नियोजन इकाई से राजकीय व उत्क्रमित विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की गयी है. लेकिन, राजकीय स्कूलों के शिक्षकों को नवंबर तक का वेतन […]
नवादा (नगर) : जिला पर्षद नियोजन इकाई द्वारा नियोजित माध्यमिक शिक्षक जो उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में पदस्थापित है. इनका मानेदय जुलाई से ही बकाया है. शिक्षकों ने कहा कि एक ही नियोजन इकाई से राजकीय व उत्क्रमित विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की गयी है.
लेकिन, राजकीय स्कूलों के शिक्षकों को नवंबर तक का वेतन मिल गया है, जबकि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन जुलाई से बकाया है. उत्क्रमित स्कूलों के शिक्षकों का वेतन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा (रमसा) के माध्यम से किया जाता है. आवंटन नहीं रहने के कारण शिक्षकों का वेतन नहीं मिल पा रहा है. स्थापना डीपीओ एसके मंडल ने कहा कि सरकार द्वारा आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है.