जोड़ें … शव के साथ परिजनों ने किया प्रजातंत्र चौक को जाम

जोड़ें … शव के साथ परिजनों ने किया प्रजातंत्र चौक को जाम फोटो-6नवादा कार्यालय. हिसुआ में अनारपुर पकरिया निवासी बांके चौधरी के पुत्र चंदेश्वर चौधरी की हत्या के विरोध में परिजनों ने शव के साथ जिला मुख्यालय स्थित प्रजातंत्र चौक पर जाम किया. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ मृतक के आश्रितों को समुचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:51 PM

जोड़ें … शव के साथ परिजनों ने किया प्रजातंत्र चौक को जाम फोटो-6नवादा कार्यालय. हिसुआ में अनारपुर पकरिया निवासी बांके चौधरी के पुत्र चंदेश्वर चौधरी की हत्या के विरोध में परिजनों ने शव के साथ जिला मुख्यालय स्थित प्रजातंत्र चौक पर जाम किया. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ मृतक के आश्रितों को समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. आक्रोश इस कदर था कि चौक पर शव रखने के बाद परिजन व साथ आये लोग रास्ते से गुजरने वाले लोगों व वाहनों के साथ मारपीट भी कर रहे थे. घटना की खबर पाकर टाउन थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ प्रजातंत्र चौक पहुंच कर जाम करने वाले को समझा बुझा कर हटाया. इससे पहले आक्रोशित लोगों द्वारा सदर अस्पताल में भी हंगामा किया गया.

Next Article

Exit mobile version