काम को लेकर आवेदन सौंपा
काम को लेकर आवेदन सौंपा वारिसलीगंज. स्वयंसेवी संस्था द्वारा मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय ने काम मांगों अभियान के तहत मनरेगा योजना के लिए सामूहिक आवेदन दिया. यह आवेदन कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार को सौर, पैंगरी, बरनावां सहित आठ पंचायतों के महिला व पुरुष द्वारा दिया गया है. मजदूरों ने कहा कि इस […]
काम को लेकर आवेदन सौंपा वारिसलीगंज. स्वयंसेवी संस्था द्वारा मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय ने काम मांगों अभियान के तहत मनरेगा योजना के लिए सामूहिक आवेदन दिया. यह आवेदन कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार को सौर, पैंगरी, बरनावां सहित आठ पंचायतों के महिला व पुरुष द्वारा दिया गया है. मजदूरों ने कहा कि इस योजना से काम मिलने से भूखमरी व पलायन संबंधी समस्या से छूटकारा मिलेगा. मौके पर नंदकिशोर प्रसाद, जया देवी, रवींद्र कुमार, अरुण पासवान आदि उपस्थित थे.