कंप्यूटर शक्षिकों का होगा नियोजन

कंप्यूटर शिक्षकों का होगा नियोजन नवादा (नगर). चौथे चरण के शिक्षक नियोजन के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों के संगीत, नृत्य, ललित कला विषयों के शिक्षकों के नियोजन के साथ ही उच्च माध्यमिक शिक्षक अंतर्गत संगीत शिक्षक व कंप्यूटर शिक्षकों का नियोजन होगा. विधानसभा चुनाव के पहले मार्च, मई, जुलाई 2015 में नियोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:51 PM

कंप्यूटर शिक्षकों का होगा नियोजन नवादा (नगर). चौथे चरण के शिक्षक नियोजन के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों के संगीत, नृत्य, ललित कला विषयों के शिक्षकों के नियोजन के साथ ही उच्च माध्यमिक शिक्षक अंतर्गत संगीत शिक्षक व कंप्यूटर शिक्षकों का नियोजन होगा. विधानसभा चुनाव के पहले मार्च, मई, जुलाई 2015 में नियोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. इन शिक्षकों के नियोजन के लिए राज्य स्तर पर समय सारिणी निर्धारित की गयी है. जिले में आवेदन करनेवाले अभ्यार्थियों के लिए नियोजन इकाई द्वारा मेधासूची का प्रकाशन 22 दिसंबर को किया जाना है. मेधासूची पर आपति 23 दिसंबर से सात जनवरी तक की जायेगी. नियोजन इकाई द्वारा आपत्ति का निराकरण कर अंतिम मेधासूची का प्रकाशन 10 जनवरी को किया जाना है. 13 जनवरी को मेधासूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच की जायेगी. जिला पर्षद द्वारा काउंसेलिंग के बाद नियोजन पत्र का वितरण 20 जनवरी को किया जायेगा. जबकि, नगर निकायों में 18 जनवरी को नियोजन पत्र दिया जाना है. इस संबंध में डीपीओ स्थापना एसके मंडल ने कहा कि नियोजन को लेकर समय सारिणी विभाग द्वारा उपलब्ध हुआ है. दिशा निर्देश के अनुसार काम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version