भूकंप के झटके से महिला की मौत

भूकंप के झटके से महिला की मौत रजौली. जोगियामारण पंचायत के नेमन मुसहर की पत्नी 30 वर्षीय शिवव्रती देवी की मौत भूकंप के दौरान मंगलवार को मिट्टी की दीवार गिरने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि शिवव्रती देवी एमपीवाइ चिमनी भट्ठा पर मिट्टी के दीवार को मंगलवार को लिप रही थी. अचानक सुबह आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:07 PM

भूकंप के झटके से महिला की मौत रजौली. जोगियामारण पंचायत के नेमन मुसहर की पत्नी 30 वर्षीय शिवव्रती देवी की मौत भूकंप के दौरान मंगलवार को मिट्टी की दीवार गिरने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि शिवव्रती देवी एमपीवाइ चिमनी भट्ठा पर मिट्टी के दीवार को मंगलवार को लिप रही थी. अचानक सुबह आठ बजे मिट्टी की दीवार गिर गयी. इससे दब कर काम कर रही महिला की मौत हो गयी. इस दौरान लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. इसी कारण से दीवार गिरी व महिला दब गयी. ग्रामीणों ने इसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन चौधरी ने मृत घोषित कर दिया. यहां से मृतका के शव को थाना ले जाया गया. इसे पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि यह आपदा से हुई मौत है.

Next Article

Exit mobile version