मानदेय का भुगतान नहीं

मानदेय का भुगतान नहीं रजौली. प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सुअरलेटी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) के निर्देशानुसार चयन समिति द्वारा तालिमि मरकज के पद पर नाजरा परवीन व शिक्षा स्वयं सेवक के पद पर शबाना परवीन को बहाल किया गया था. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इनके मानदेय का भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:57 PM

मानदेय का भुगतान नहीं रजौली. प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सुअरलेटी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) के निर्देशानुसार चयन समिति द्वारा तालिमि मरकज के पद पर नाजरा परवीन व शिक्षा स्वयं सेवक के पद पर शबाना परवीन को बहाल किया गया था. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इससे तालिमि मरकज व शिक्षा स्वयं सेवक के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है. इसको लेकर तालिमि मरकज व शिक्षा स्वयं सेवक द्वारा कई बार रजौली के बीआरसी में बीआरसीसी प्रदीप कुमार को व प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सोनी प्रिया को जानकारी दी. उसके बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया.

Next Article

Exit mobile version