शौचालय नहीं होने से परेशानी
शौचालय नहीं होने से परेशानी रजौली. अनुमंडल बाजार में शौचालय व पेशाबखाना नहीं होने से बाजार में खरीदारी करने वाले महिला व पुरुषों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि रजौली बाजार में पांच वर्ष पहले तीन पेशाब खाना बनाया गया था. इन पेशाबखानों का अतिक्रमण करके दुकान बना लिया गया है. […]
शौचालय नहीं होने से परेशानी रजौली. अनुमंडल बाजार में शौचालय व पेशाबखाना नहीं होने से बाजार में खरीदारी करने वाले महिला व पुरुषों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि रजौली बाजार में पांच वर्ष पहले तीन पेशाब खाना बनाया गया था. इन पेशाबखानों का अतिक्रमण करके दुकान बना लिया गया है. इससे बाद से बाजार में पेशाब खाना की सुविधा नहीं है. इससे खासकर महिलाओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और महिलाएं इधर-उधर भटकती है. कई बार तो महिलाओं को मजबूरन खुले में शौच जाना पड़ता है. पुरानी बस स्टैंड में यात्री धार्मिक स्थलों के पास शौच करने पर मजबूर हैं. इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है.