अज्ञात चालक पर प्राथमिकी
अज्ञात चालक पर प्राथमिकी वारिसलीगंज. रोह थाना क्षेत्र के मड़रा निवासी विकास रविदास ने स्थानीय थाने में अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराया. आवेदन में चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि विकास रविदास को पिछले 12 दिसंबर को वारिसलीगंज बाघीबरडीहा पथ स्थित कमलिया मिल के निकट ट्रैक्टर से धक्का लगा […]
अज्ञात चालक पर प्राथमिकी वारिसलीगंज. रोह थाना क्षेत्र के मड़रा निवासी विकास रविदास ने स्थानीय थाने में अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराया. आवेदन में चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि विकास रविदास को पिछले 12 दिसंबर को वारिसलीगंज बाघीबरडीहा पथ स्थित कमलिया मिल के निकट ट्रैक्टर से धक्का लगा था. इसमें विकास जख्मी हो गया था.