अवर निबंधन कार्यालय का किया निरीक्षण
अवर निबंधन कार्यालय का किया निरीक्षण रजौली. मगध रेंज के सहायक निबंधन महानिरीक्षक राज कृष्ण झा ने बुधवार को रजौली के अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने होने वाला भूमि निबंधन से संबंधित कई आवश्यक निर्देश अवर निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार को दिया. साथ ही अवर निबंधन कार्यालय में रखे दस्तावेज […]
अवर निबंधन कार्यालय का किया निरीक्षण रजौली. मगध रेंज के सहायक निबंधन महानिरीक्षक राज कृष्ण झा ने बुधवार को रजौली के अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने होने वाला भूमि निबंधन से संबंधित कई आवश्यक निर्देश अवर निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार को दिया. साथ ही अवर निबंधन कार्यालय में रखे दस्तावेज को सही सलामत रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने वहां कार्यरत कर्मियों से कहा कि आरटीपीएस में लंबित मामलों को जल्द निबटारा करें. एक भी मामला लंबित न रह सके. रजिस्टार अजय कुमार ने निबंधन महानिरीक्षक से कहा कि अगर निबंधन कार्यालय का अपना भवन हो, तो राजस्व में बढ़ोतरी हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अवर निबंधन कार्यालय का वार्षिक 13 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.