profilePicture

रोकें… गरम कपड़ों की बक्रिी में तेजी

रोकें… गरम कपड़ों की बिक्री में तेजी मेसकौर. धुधं व शीतलहर से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पारा के 9डीग्री के नीचे उतरते ही लोगो को गर्म कपङों की याद सताने लगी है. इस ठंढ में नौजवान तो कुछ हिम्मत दिखाने में जुटे हुए हैं, पर बच्चे व बूढों को मुशकिलो का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:57 PM

रोकें… गरम कपड़ों की बिक्री में तेजी मेसकौर. धुधं व शीतलहर से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पारा के 9डीग्री के नीचे उतरते ही लोगो को गर्म कपङों की याद सताने लगी है. इस ठंढ में नौजवान तो कुछ हिम्मत दिखाने में जुटे हुए हैं, पर बच्चे व बूढों को मुशकिलो का सामना करना पड रहा है. सर्द मौसम को देखते हुए कपडो के व्यावसायियों ने अपनी अपनी दुकानो को उनी कपडो से सजा दिया है. जहां ग्राहको को अपनी जरूरत के हिसाब से इन कपडो की खरीददारी करने के लिए भीङ उमड रही है. घर की महिलाएं अपने नन्हे मुन्हेां को इस ठंढ से बचाने के लिए जहां पैतावे से लेकर टोपी तक की खरीददारी करने लगी है. वहीं बुर्जुग मोटे व गर्म कपङों की जुग्गत में दुकानो तक पहुंच रहें है. ग्राहकों की भीड देखकर व्यावसायियों के चेहरे खीले हुए है. उनका कहना है कि अगर ठंढ कुछ दिन और बना रहा तो उनका व्यावसाय अच्छा चल निकलेगा. जिस कारण घाटे की उम्मीद न के बराबर रह जाएगी. हाथ कपा देनेवाली ठंड का आलम शाम से लेकर के सुबह के दस बजे तक एक समान रह रही है. जबकि चढते दिन के वक्त कुछ धूप खिलने से लोगो में थोडे उत्साह नजर आ रहे हैं, और वे अपने जरूरी कामो को जल्द से जल्द निपटारा करने में व्यस्त हो जा रहें है.

Next Article

Exit mobile version