पुराने प्रश्नपत्रों को किया गया नष्ट
पुराने प्रश्नपत्रों को किया गया नष्ट लोगों में बनी रही संशय की स्थितिफोटो-15प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयडीएम मनोज कुमार के निर्देश पर बुधवार को दो दंडाधिकारियों की देखरेख में वर्ष 2008 से शेष बचे विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को नष्ट किया गया. डीइओ गोरख प्रसाद व सीओ जितेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में जिला मुख्यालय से सटे […]
पुराने प्रश्नपत्रों को किया गया नष्ट लोगों में बनी रही संशय की स्थितिफोटो-15प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयडीएम मनोज कुमार के निर्देश पर बुधवार को दो दंडाधिकारियों की देखरेख में वर्ष 2008 से शेष बचे विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को नष्ट किया गया. डीइओ गोरख प्रसाद व सीओ जितेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में जिला मुख्यालय से सटे घंघौली स्थित एक तालाब के समीप सभी पुराने प्रश्नपत्रों को देर शाम तक नष्ट कर दिया गया. विभागीय अधिकारियों व पुलिस बलों की मौजूदगी में दोपहर बाद से तालाब के समीप कागजातों को जलाये जाने को लेकर आसपास के लोगों में काफी समय तक संशय की स्थिति बनी रही. उस क्षेत्र में लोगों को प्रवेश भी नहीं करने दिया जा रहा था. इसके कारण तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी. डीइओ ने बताया कि कोषागार में सात वर्षों से पड़े पुराने प्रश्नपत्रों को जलाने से पहले सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है. कोषागार में स्थानाभाव के कारण प्रश्नपत्रों को नष्ट करना भी जरूरी हो गया था. उन्होंने बताया कि नये साल से शुरू हो रहे विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी कोषागार में ही रखा जाना है.