नेत्र चिकत्सिा शिविर आयोजित
नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित फोटो-5नवादा (नगर). सामाजिक विकास संस्थान व अभिनव आइ केयर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में मुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शहर के सद्भावना चौक स्थित चिकित्सा शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों के आंखों की जांच की गयी. डॉ गिरिजेश द्वारा आधुनिक यंत्रों की मदद से आंखों में होनेवाली […]
नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित फोटो-5नवादा (नगर). सामाजिक विकास संस्थान व अभिनव आइ केयर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में मुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शहर के सद्भावना चौक स्थित चिकित्सा शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों के आंखों की जांच की गयी. डॉ गिरिजेश द्वारा आधुनिक यंत्रों की मदद से आंखों में होनेवाली बीमारियों की जांच की गयी. चिकित्सा शिविर की जानकारी देते हुए शिशु ज्ञान निकेतन के निदेशक विजय कुमार ने कहा कि आंखों में मोतियाबिंद, नखुना, आंखों से पानी आना आदि की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्डधारियों को मुक्त में मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है. जांच शिविर में आये लोगों के आंखों की जांच के साथ-साथ आवश्यक सुझाव भी दिये गये व जांच के क्रम में ऑपरेशन की आवश्यकता वाले रोगियों को हर संभव मदद देकर ऑपरेशन कराने की भी बात कही गयी.