तकनीकी पर्यवेक्षक को घूस लेते निगरानी ने दबोचा

तकनीकी पर्यवेक्षक को घूस लेते निगरानी ने दबोचा हिसुआ के विश्वशांति चौक पर पूर्व प्रधानाध्यापक से एमबी भरने के एवज में ले रहा था आठ हजार रुपये घूस फोटो- 13 प्रतिनिधि, हिसुआशहर के विश्वशांति चौक पर गुरुवार को निगरानी की टीम ने सर्व शिक्षा अभियान के मेसकौर प्रखंड के तकनीकी पर्यवेक्षक ललन प्रसाद को आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

तकनीकी पर्यवेक्षक को घूस लेते निगरानी ने दबोचा हिसुआ के विश्वशांति चौक पर पूर्व प्रधानाध्यापक से एमबी भरने के एवज में ले रहा था आठ हजार रुपये घूस फोटो- 13 प्रतिनिधि, हिसुआशहर के विश्वशांति चौक पर गुरुवार को निगरानी की टीम ने सर्व शिक्षा अभियान के मेसकौर प्रखंड के तकनीकी पर्यवेक्षक ललन प्रसाद को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. ललन प्रसाद मेसकौर के सोनपुरा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के भवन निर्माण का एमबी (मेजरमेंट बुक) भरने के लिए पूर्व प्रधानाध्यापक विनोदानंद सिंह से घूस ले रहे थे. 10 हजार रुपये की यह आखिरी मांग थी. इसमें वह आठ हजार रुपये दे रहा था़ पहले भी चेक के जरिये एमबी के लिए नाजायज रुपये ले चुका है. जैसा की घूस देने वाले विनोदानंद सिंह ने बताया़ भवन निर्माण के बाद भी रुपये नहीं निकल पा रहे थे. एमबी भरने को लेकर बार-बार नाजायज रुपये की मांग की जा रही थी़ पहले भी चेक द्वारा नाजायज रुपये दे चुका हूं. उन्होंने सेवानिवृत हो जाने के बाद भी रुपये फंसे होने की बात कहीं. निगरानी की टीम को इसकी सूचना दी गयी थी़ इस तरह रंगे हाथ घूस लेते हुए तकनीकी पर्यवेक्षक को दबोचा गया़ निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में 12 सदस्यों की टीम हिसुआ पहुंची थी़ निगरानी की टीम पर्यवेक्षक को हिसुआ थाने में आवश्यक औपचारिकताएं पूरा करने के बाद साथ में पटना ले गयी़ मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर राजकुमार, हिसुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार आदि उपस्थित थे. निगरानी पुलिस के उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद ने बताया कि मेसकौर प्रखंड के सर्वशिक्षा अभियान के तकनीकी पर्यवेक्षक ललन प्रसाद को हिसुआ विश्वशांति चौक पर से पूर्व हेडमास्टर विनोदानंद से आठ हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है़ आगे की कार्रवाई की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version