धनार ने चंद्रदीप को चार विकेट से हराया
धनार ने चंद्रदीप को चार विकेट से हराया धमौल. आजाद हिंद क्रिकेट क्लब ढोढ़ा द्वारा खेले जा रहे अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में बुधवार को तेलार व आढ़ा के बीच मैच हुआ. इसमें तेलार ने लगभग सौ रनों से अपनी टीम को जीत दिलाया़ क्वार्टर फाइनल का दूसरा मैच […]
धनार ने चंद्रदीप को चार विकेट से हराया धमौल. आजाद हिंद क्रिकेट क्लब ढोढ़ा द्वारा खेले जा रहे अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में बुधवार को तेलार व आढ़ा के बीच मैच हुआ. इसमें तेलार ने लगभग सौ रनों से अपनी टीम को जीत दिलाया़ क्वार्टर फाइनल का दूसरा मैच गुरुवार को नूर क्रिकेट क्लब चंद्रदीप व सहसा क्रिकेट क्लब धनार के बीच हुआ. 16 ओवर के इस खेल में चंद्रदीप की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया़ पहले बैटिंग करते हुए चंद्रदीप ने 14 ओवर में 104 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. धनार की टीम ने 14 ओवर में ही चार विकेट से मैच जीत लिया. मैन आॅफ द मैच बकार को दिया गया. जिन्होंने 29 गेंदों में 47 रन बनाते हुए नाबाद रहा़ क्वार्टर फाइनल का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को कधर व विकास क्रिकेट क्लब धमौल के बीच खेला जायेगा़ इसकी जानकारी क्लब के ही मेंबर सुनील कुमार ने दी.