बगोदर संकुल में बाल मेला लगा
बगोदर संकुल में बाल मेला लगा हिसुआ. प्रखंड के बगोदर संकुल में गुरुवार को बाल मेला लगा़ मेले में संकुल के आठ विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल-कूद और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया़ सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, रीले दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, पेंटिंग सहित कई प्रतियोगिताएं करायी गयी. बच्चों ने बेहतर […]
बगोदर संकुल में बाल मेला लगा हिसुआ. प्रखंड के बगोदर संकुल में गुरुवार को बाल मेला लगा़ मेले में संकुल के आठ विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल-कूद और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया़ सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, रीले दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, पेंटिंग सहित कई प्रतियोगिताएं करायी गयी. बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति कर प्रतिभा दिखाया़ आयोजन व व्यवस्था में संकुल समन्वयक तुलसी चौधरी, घुरिहा विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, डोमन बिगहा के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, करमचक विद्यालय के प्रधान संजय कुमार सहित शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार, पवन कुमार, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे़