सीतामढ़ी में चंद्रवंशियों का जुटान 25 को

सीतामढ़ी में चंद्रवंशियों का जुटान 25 को हिसुआ. श्री चंद्रवंशी क्षत्रिय महापंचायत समिति के नवादा शाखा के तत्वावधान में मेसकौर के सीतामढ़ी जरासंध मंदिर में चंद्रवंशियों का जुटान 25 को होगा़ समिति के बैनर तल जरासंध की पूजा-अर्चना व कमेटी आदि के गठन का कार्यक्रम रखा गया है़ तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्मेलन के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

सीतामढ़ी में चंद्रवंशियों का जुटान 25 को हिसुआ. श्री चंद्रवंशी क्षत्रिय महापंचायत समिति के नवादा शाखा के तत्वावधान में मेसकौर के सीतामढ़ी जरासंध मंदिर में चंद्रवंशियों का जुटान 25 को होगा़ समिति के बैनर तल जरासंध की पूजा-अर्चना व कमेटी आदि के गठन का कार्यक्रम रखा गया है़ तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्मेलन के रूप में होगा़ आयोजन में कार्यकारी अध्यक्ष युगल किशोर सिंह के नेतृत्व में उमेश चंद्रवंशी, गुड्डू कुमार उर्फ अमरनाथ सिंह, आलोक कुमार, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, मिथिलेश प्रसाद अधिवक्ता, चंद्रिका प्रसाद आदि जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version