एक लाख 15 हजार का किया जुर्माना
एक लाख 15 हजार का किया जुर्माना अकबरपुर. बिजली विभाग के एसडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में अकबरपुर थाना क्षेत्र के तेयार, तारकेश्वर विगहा, केन्दुआ गांवों में अवैध कनेक्शन धारियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इसमे बिना कनेक्शन लिए बड़ी संख्या में लोग बिजली जलाते पकड़े गये. जेइे राजीव रंजन ने बताया कि अभी तक […]
एक लाख 15 हजार का किया जुर्माना अकबरपुर. बिजली विभाग के एसडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में अकबरपुर थाना क्षेत्र के तेयार, तारकेश्वर विगहा, केन्दुआ गांवों में अवैध कनेक्शन धारियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इसमे बिना कनेक्शन लिए बड़ी संख्या में लोग बिजली जलाते पकड़े गये. जेइे राजीव रंजन ने बताया कि अभी तक चोरी करते पकड़े गये लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. इन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर केंदुआ में छापेमारी के दौरान कमलेश उपाध्याय, सूरज उपाध्याय घरेलू बिजली उपयोग करने के दौरान पकड़े गये. इनके विरुद्ध एक लाख 16 हजार 38 रुपये जुर्माना किया गया. इसी प्रकार तेयार गांव के उदयशंकर, संतोष राजवंशी, डाॅ उपेंद्र कुमार, राजेंद्र साव, गया राम, राजेश कुमार, संजय साव, तारकेश्वर बिगहा, आनंदी चौधरी के विरुद्ध 13 हजार 245 रुपये का जुर्माना किया गया. छापेमारी टीम में संजय कुमार एसडीओ सहित आदि लोग उपस्थित थे.