चोरी की नीयत से घर में घुसा, पकड़या
हिसुआ : डुमरी गांव निवासी रामजतन सिंह के घर में चोरी करने गये एक युवक को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक सोनसा गांव निवासी निरंजन कुमार है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम निरंजन रामजतन सिंह के घर में घुस गया था. खटपट की आवाज पर परिजनों को […]
हिसुआ : डुमरी गांव निवासी रामजतन सिंह के घर में चोरी करने गये एक युवक को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक सोनसा गांव निवासी निरंजन कुमार है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम निरंजन रामजतन सिंह के घर में घुस गया था.
खटपट की आवाज पर परिजनों को किसी के घर में होने का अंदेशा हुआ़ इसी दौरान युवक भागने लगा. लोगों ने उसे पकड़ कर उसकी जम कर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. रामजतन सिंह के पुत्र बबलु कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि लोगों ने पिस्तौल की चार गोली भी थाने में जमा करवायी है, जिसे युवक के पास होने की बात कही गयी है.
थानाध्यक्ष निरंजन को पूर्व में तिलैया पुल पर से लूट के प्रयास के मामले में गिरफ्तार करने की बात बतायी है.