सदर अस्पताल में चल रहा युवक का इलाज
नवादा : लैला-मजनूं की कहानी में मजनूं को लैला के परिजनों ने धुनाई कर हिसुआ थाना के हवाले कर दिया. फिलहाल इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बेड़ियों में जकड़े मजनूं ने घटना की वृतांत लैला के पत्र दिखा कर बताया.
हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के लड़की के साथ प्यार कर बैठा, और फिर भाग कर शादी कर ली. उसके बाद परिजनों ने प्रेमिका को किसी तरह घर लाये. घायल प्रेमी ने प्रेमिका का लिखे पत्र में बताया है कि हम दोनों के साथ कोई भी घटना होगी, तो इसके जिम्मेवार प्रेमिका ने पिता और भाई होंगे.
घायल प्रेमी ने बताया कि मंगलवार की शाम वह सिंघाली से घर सोनसा जा रहा था. तभी प्रेमिका के पिता और भाई ने जम कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, प्रेमिका के भाई बबलू कुमार ने घर में घुस कर चोरी करने का मामला उक्त प्रेमी पर लगाया. बताया जाता है कि प्रेमी निरंजन सिंह पहले ट्रक लूट के मामले में आरोपित रह चुका है. फिलवक्त प्रेमी का इलाज बेड़ियों में जकड़ कर सदर अस्पताल में हो रहा है.