दूर होगी तिलैया-कोडरमा रेलखंड नर्मिाण की बाधा

दूर होगी तिलैया-कोडरमा रेलखंड निर्माण की बाधाफोटो-18 एनडब्ल्यूडी 9 : तिलैया जंकशन का निरीक्षण करते जीएम व अन्य अधिकारी.पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने किया तिलैया जंकशन के निरीक्षण के दौरान किया अाश्वस्त लौंद व रजौली में आ रही बाधाओं को जानने के लिए पहुंचे कार्यस्थल पर कहा, जल्द होगा गया-किऊल रेलखंड का दोहरीकरण भीप्रतिनिधि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:51 PM

दूर होगी तिलैया-कोडरमा रेलखंड निर्माण की बाधाफोटो-18 एनडब्ल्यूडी 9 : तिलैया जंकशन का निरीक्षण करते जीएम व अन्य अधिकारी.पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने किया तिलैया जंकशन के निरीक्षण के दौरान किया अाश्वस्त लौंद व रजौली में आ रही बाधाओं को जानने के लिए पहुंचे कार्यस्थल पर कहा, जल्द होगा गया-किऊल रेलखंड का दोहरीकरण भीप्रतिनिधि, हिसुआ पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एके मित्तल ने शुक्रवार को तिलैया-कोडरमा रेलखंड के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के प्रति स्थानीय अधिकारियों को आश्वस्त किया. रेलखंड निर्माण का जायजा लेने तिलैया जंकशन पहुंचे श्री मित्तल ने यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. बननेवाले नये प्लेटफाॅर्म, रेललाइन, काउंटर व यात्री शेड आदि का निरीक्षण किया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से तिलैया से कोडरमा तक बन रहे रेलखंड के लौंद व रजौली के समीप के निर्माण कार्य में अा रही बाधाओं का निरीक्षण करने गये. इस दौरान लाइन बिछाने में आ रहीं परेशानियाें व बाधाओं से रू-ब-रू हुए. गौरतलब है कि बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-कोडरमा रेलखंड को सरकार जल्द चालू करना चाहती है. इसमें तिलैया से राजगीर तक रेलखंड 2010 में ही चालू हो चुका है. तिलैया से कोडरमा का निर्माण जारी है. इसमें भूमि व जंगलों को लेकर बाधाएं आ रही हैं, जिनके कारण निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. जीएम ने कहा कि इस रेलखंड को चालू होने में लगभग तीन-चार साल का समय लग जायेगा. उन्होंने बताया कि कई तरह की परेशानियां व टेंडर आदि में काफी समय लग जाता है. उन्होंने गया-किऊल रेलखंड के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने की बात कही. तिलैया जंकशन सहित रेलखंड के विकास का काम जल्द शुरू करने की उम्मीद जतायी. मौके पर एडीएमआर, सीनियर डीएम वन डीके श्रीवास्तव व सीनियर डीएम टू सुमित कुमार, स्टेशन मास्टर राजेश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version