नवादा : बस से 324 बोतल विदेशी शराब जब्त
नवादा न्यूज : एक तस्कर एवं तीन बस स्टाफ गिरफ्तार

नवादा न्यूज : एक तस्कर एवं तीन बस स्टाफ गिरफ्तार
रजौली.
बिहारी-झारखंड के सीमावर्ती चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने ईद को लेकर शराब के भंडारण के विरुद्ध एक बस की छत पर लदे 24 कार्टन में 324 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है. एक शराब तस्कर के साथ तीन बस स्टाफ को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध एवं त्योहार को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की सघन जांच की जाती है. जांच के क्रम में रविवार की अहले सुबह कोलकाता से आ रही एक बस की जांच के दौरान बस की छत से बोरे में पैक रॉयल स्टैग प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की के 24 कार्टन में कुल 324 बोतल शराब बरामद हुई. बरामद शराब में रॉयल स्टैग के 750 एमएल की 252 बोतल एवं 375 एमएल की 72 बोतल शराब है, जिसकी कुल मात्रा 216 लीटर है. जब्त शराब का बाजार मूल्य दो लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर निवासी मो. कमालुद्दीन के पुत्र मो इबरार आलम के रूप में हुई है. वहीं, गिरफ्तार बस चालक की पहचान नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के भदौनी निवासी मो सत्तार के पुत्र मो अरमान, खलासी भदौनी निवासी मरहूम मोइन खान के पुत्र मो नौशाद एवं उपचालक रोह थाना क्षेत्र के मरूई गांव निवासी मो मुस्लिम अंसारी के पुत्र मो इस्लाम अंसारी के रूप में हुई है.प्राथमिकी दर्जउत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं बस के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही गिरफ्तार लोगों से आवश्यक पूछताछ के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस दौरान उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार, एएसआइ सौरभ कुमार, एएसआइ विकास कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है