नाबालिगों को बंधक बनाकर लिया जा रहा काम
नाबालिगों को बंधक बनाकर लिया जा रहा काम अभिभावकों ने थानाध्यक्ष को संयुक्त आवेदन देकर किया रिहाई की मांग भेजे गये सभी बच्चे महादलित परिवार केप्रतिनिधि, रजौली प्रखंड के शिरोडाबर पंचायत के हरदिया बौढ़ी सेक्टर निवासी करीब आधा दर्जन परिवारों के नाबालिग बच्चों को काम पर ले जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. […]
नाबालिगों को बंधक बनाकर लिया जा रहा काम अभिभावकों ने थानाध्यक्ष को संयुक्त आवेदन देकर किया रिहाई की मांग भेजे गये सभी बच्चे महादलित परिवार केप्रतिनिधि, रजौली प्रखंड के शिरोडाबर पंचायत के हरदिया बौढ़ी सेक्टर निवासी करीब आधा दर्जन परिवारों के नाबालिग बच्चों को काम पर ले जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इन बच्चों को बंधक बनाकर बिना मजदूरी दिये काम कराया जा रहा है. गौरतलब है कि बौढ़ी सेक्टर निवासी फुल कुमारी देवी, रमनी देवी, पड़िया देवी व आशा देवी ने गुरुवार को रजौली थानाध्यक्ष को एक संयुक्त आवेदन दिया है. आवेदन में इन महिलाओं ने अपने-अपने बच्चों को दलाल से मुक्त कराने का मांग की है. साथ ही इन माताओं ने कहा कि रमडीहा निवासी समन राजवंशी का बेटा विजय राजवंशी बौढ़ी गांव से आधा दर्जन से अधिक बच्चों को नौकरी दिलाने के नाम पर दूसरे राज्य के जयपुर, हैदराबाद व हरियाणा यह कहकर भेज दिया कि इन्हे पांच हजार रुपये महीना मिलेगा. पर, छह माह से अधिक बीत जाने के बाद भी जब एक रुपये नहीं दिया गया और न ही उनसे कभी बात ही हुई. पहले दलालों में माध्यम से परिवार के लोगों को बच्चों का हाल चाल मिलता था. जब तय किया हुआ मजदूरी मांगा गया तो दलाल ने यह कहकर बात टाल दिया कि सब लोगों को मजदूरी के रुपये इकट्ठा हो जाने के बाद एक मुश्त दिया जायेगा. जब इन लोगों ने कहा कि हमें अपने बच्चे से बात कराइये, तो दलाल उल्टा इन लोगों पर भड़क उठा और तरह-तरह की धमकी देने लगा. तब उन बच्चों के परिवारों ने अपने बच्चों को बेच दिये जाने की आशंका सता रही है. इसके बाद इनलोगों ने इसकी सूचना रजौली थाना को देकर अपने बच्चों की सकुशल बरामद्गी की गुहार लगायी है. साथ ही इन लोगों ने आशंका जताया है कि दलाल विजय हमारे बच्चों को कहीं बेच दिया है. बौढ़ीकलां गांव से जाने वाले बच्चों में छोटू मांझी का बेटा शिवा कुमार (10) व किशन कुमार (8), संजय भुईयां का बेटा डेगन कुमार (11), ब्रह्मदेव मांझी का बेटा सुबोध कुमार (10), लक्ष्मण मांझी का बेटा अजीत कुमार (9), लालजी चौधरी का बेटा गोविंद कुमार (13), सुरेंद्र भुईयां का बेटा मुकेश कुमार (12) सहित काजी कटाच व मुरहेना पंचायत से भी दलाल विजय राजवंशी ने दर्जनों बच्चों को ले जाकर दूसरे राज्य में बेच दिया है. साथ ही इनलोगों ने आवेदन में यह भी कहा कि अभी फिलहाल दलाल विजय अपने ससुराल नालन्दा जिला के राजगीर के बड़ाकर पंचायत में रह रहा है. साथ ही तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक शैलेन्द्र प्रसाद ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन को पहल कर जल्द से जल्द बच्चों की घर वापसी कराने का आग्रह किया है. इस संबंध में एसएचओ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि तटवासी समाज के आवेदन पर कांड संख्या 289 दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर बच्चों की वापसी व दलाल की गिरफ्तारी के लिए काबिल पुलिस कर्मियों की टीम बनाई गयी है.