दो प्रधान शक्षिकों का वेतन बंद
दो प्रधान शिक्षकों का वेतन बंद नारदीगंज. कार्यक्रम पदाधिकारी सह बीइओ अमरेंद्र कुमार मिश्र ने प्रखंड के दो प्रधान शिक्षक का वेतन बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यालय भवन के रुपये उपलब्ध कराने के बावजूद विद्यालय भवन का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है. इसमें हंडिया पंचायत स्थित […]
दो प्रधान शिक्षकों का वेतन बंद नारदीगंज. कार्यक्रम पदाधिकारी सह बीइओ अमरेंद्र कुमार मिश्र ने प्रखंड के दो प्रधान शिक्षक का वेतन बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यालय भवन के रुपये उपलब्ध कराने के बावजूद विद्यालय भवन का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है. इसमें हंडिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हंडिया व उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर अकौना का नाम शामिल हैं. इन दोनों विद्यालय के प्रधान शिक्षक को विद्यालय भवन के रुपये विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया था. बावजूद आज तक भवन का कार्य पूरा नहीं हो पाया हैं. जांच के दौरान भवन पूरा नहीं करने को लेकर रुपये गबन का मामला प्रतीत होता है. साथ ही उन्होंने कहा एक सप्ताह के भीतर भवन कार्य पूरा नहीं हुआ, तो उन दोनों प्रधान शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही तत्काल प्रभाव से दिसंबर माह से वेतन बंद करने की अनुशंसा की गयी.