नरहट में आज से बनेगा आधार कार्ड

नरहट में आज से बनेगा आधार कार्ड नरहट. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार से आधार कार्ड बनवाने के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है़ जिन व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं बना है़ उनके लिए अच्छी खबर है़ वंचित व्यक्ति अपने पहचान पत्र के साथ कैंप में आयें व आधार पंजीकरण करायें. यह पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:54 PM

नरहट में आज से बनेगा आधार कार्ड नरहट. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार से आधार कार्ड बनवाने के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है़ जिन व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं बना है़ उनके लिए अच्छी खबर है़ वंचित व्यक्ति अपने पहचान पत्र के साथ कैंप में आयें व आधार पंजीकरण करायें. यह पूरी तरह नि:शुल्क है़ यह आधार कार्ड नवजात शिशु समेत पूरे परिवार का बनाया जाता है़ यदि अपने अब तक आधार नहीं बनवाया है, तो प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजीकरण केंद्र पर जाकर यथाशीघ्र अपना व अपने सभी सदस्यों का आधार कार्ड जरुर बनवाएं. जो व्यक्ति आधार बनवा लिये हैं, लेकिन इससे संबंधित कोई भी जानकारी आपके पास नहीं है, तो इन नंबरों 0612-2545675 या 0651-6450145 पर भी कार्य दिवस में 10 बजे से शाम चार बजे तक कॉल करके अपने पंजीकरण के अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस मैगा कैंप की मॉनीटरिंग कर रहें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय रांची के प्रबंधक अरुण तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम शनिवार से चार दिनों तक चलेगा़ उन्होंने कहा कि लोग आते रहेंगे तो यह कार्यक्रम आगे भी बढ़ाया जा सकता है़

Next Article

Exit mobile version