स्कूलों को बेहतर बनाने में खर्च होंगे छह करोड़ स्कूलों में लाइब्रेरी, परीक्षा भवन, कॉमन रूम आदि बनाने पर खर्च होंगे रुपयेडीएम की अध्यक्षता में लिया गया निर्णयफोटो-12प्रतिनिधि, नवादा नगरशहरी क्षेत्र के इंटर विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने स्कूलों को छह करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इस रुपये का इस्तेमाल शहर के स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाने में किया जायेगा. स्कूल में पुस्तकालय भवन, परीक्षा कक्ष, छात्रावास, कॉमन रूम आदि बनाने में रुपये को खर्च किया जाना है. शहर के कंहाई इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, गांधी इंटर स्कूल आदि में यह रुपये आवंटित किये गये हैं. डीएम की अध्यक्षता में हुई 15 सदस्यीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. डीएम मनोज कुमार ने प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में हुए कार्यक्रम में भी सार्वजनिक रूप से रुपये दिये जाने की घोषणा की थी. अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रीय विकास योजना के तहत नगर शिक्षण संस्थानों के सुदृढीकरण के लिए यह राशि दी गयी है. जानकारी के अनुसार कन्हाई इंटर स्कूल में दो करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय भवन, परीक्षा कक्ष व छात्रावास का निर्माण किया जाना है. वहीं, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में एक करोड़ 80 लाख रुपये से कॉमन रूम व अन्य निर्माण कार्य होगा. गांधी इंटर स्कूल में एक करोड़ 60 रुपये खर्च करने की योजना है. विधानसभा चुनाव के लिए कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करने में सहयोग के लिए कन्हाई इंटर स्कूल पर विशेष ध्यान दिया गया है. स्कूल के पास छह एकड़ साढ़े 23 डिसमिल जमीन है. इसमें दो एकड़ साढ़े 23 डिसमिल जमीन में खेल का मैदान है. दो एकड़ भूमि पर स्कूल का भवन निर्मित है. जबकि, भवन निर्माण लायक खाली पड़े दो एकड़ जमीन पर पुस्तकालय, परीक्षा भवन व छात्रावास निर्माण की योजना है. प्राचार्य राम शरण प्रसाद यादव ने कहा कि स्कूल में निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद स्थिति में काफी सुधार आयेगा.
BREAKING NEWS
स्कूलों को बेहतर बनाने में खर्च होंगे छह करोड़
स्कूलों को बेहतर बनाने में खर्च होंगे छह करोड़ स्कूलों में लाइब्रेरी, परीक्षा भवन, कॉमन रूम आदि बनाने पर खर्च होंगे रुपयेडीएम की अध्यक्षता में लिया गया निर्णयफोटो-12प्रतिनिधि, नवादा नगरशहरी क्षेत्र के इंटर विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने स्कूलों को छह करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इस रुपये का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement