तैयार हो रहा नया डाटाबेस भी
नवादा (नगर) : विखंडित वोटर लिस्ट का डाटाबेस तैयार करने का काम जोरशोर से चल रहा है. समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में एनआइसी के कंप्यूटर विशेषज्ञों द्वारा वोटर लिस्ट तैयार किया जा रहा है. चुनाव आयोग द्वारा तय समय सीमा के अनुसार 21 दिसंबर तक प्रारूप मतदाता सूची का शॉफ्ट कॉपी तैयार किया जाना है. […]
नवादा (नगर) : विखंडित वोटर लिस्ट का डाटाबेस तैयार करने का काम जोरशोर से चल रहा है. समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में एनआइसी के कंप्यूटर विशेषज्ञों द्वारा वोटर लिस्ट तैयार किया जा रहा है.
चुनाव आयोग द्वारा तय समय सीमा के अनुसार 21 दिसंबर तक प्रारूप मतदाता सूची का शॉफ्ट कॉपी तैयार किया जाना है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने बताया कि मतदाता सूची का डाटाबेस तैयार करने का काम शुरू हो चुका है. एनआइसी की मदद से यह काम तेजी से हो रहा है.
प्रखंडों के अनुसार कंप्यूटर विशेषज्ञ लगाये गये हैं, जो पंचायतों के वार्डवार वोटर लिस्ट तैयार कर रहे हैं. वोटर लिस्ट तैयार करने के काम को सही ढंग से संचालन करने के लिए एनआइसी प्रभारी राजीव कुमार भी सक्रियता से जुटे हैं.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि डाटाबेस को तय समय सीमा के अंदर तैयार करा लिया जायेगा. प्रारूप मतदाता सूची का शॉफ्ट प्रति बन जाने के बाद इसे राज्य चुनाव आयोग के पास भेजा जायेगा. आयोग द्वारा अनुमति मिलने के बाद 28 दिसंबर से 11 जनवरी तक प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा.