केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना फोटो-1नवादा कार्यालय. केंद्र सरकार की विद्वेषपूर्ण रवैये व तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ शनिवार को जिला कांग्रेस की ओर से समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आभा देवी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:52 PM

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना फोटो-1नवादा कार्यालय. केंद्र सरकार की विद्वेषपूर्ण रवैये व तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ शनिवार को जिला कांग्रेस की ओर से समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आभा देवी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी झूठे मामलों में फंसाने का कुचक्र रचा जा रहा है. लोकसभा में भी कांग्रेस पार्टी को अपनी बातें रखने से सत्ताधारी दल के लोग रोकने पर उतारु हैं. कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी एवं जन विरोधी बताते हुए कहा कि डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीतने के बात भी देश में कोई भी ऐसा काम नहीं किया गया जिससे विकास कहा जा सके. धरना को संबोधित करने के उपरांत कांग्रेसियों ने प्रजातंत्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का पुतला फुंका. धरना में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह, उपेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, मधुसूदन शर्मा, आरके दीक्षित, विनोद कुमार पप्पू, राकेश नंदन शर्मा, राजीव कुमार बबलू, एजाज अली मुन्ना, रंधीर कुमार, रतन गिरि, अक्षय कुमार, गोरेलाल सिंह, अभिमन्यू सिंह, हीरा सिंह, विनय सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version