छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा अकबरपुर. राजकीय मध्य विद्यालय फतेहपुर की छात्र-छात्रों ने प्रधानाध्यापक के निर्देश पर सहायक शिक्षकों द्वारा परिचय-पत्र बनवाने के एवज में प्रति छात्र 30-30 रुपये नाजायज वसूले जाने के विरोध में शुक्रवार व शनिवार को विद्यालय परिसर में हंगामा किया. राहुल कुमार, कृष्ण कुमार, बेवी कुमारी, सीमा कुमारी आदि छात्र-छात्राओं ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:08 PM

छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा अकबरपुर. राजकीय मध्य विद्यालय फतेहपुर की छात्र-छात्रों ने प्रधानाध्यापक के निर्देश पर सहायक शिक्षकों द्वारा परिचय-पत्र बनवाने के एवज में प्रति छात्र 30-30 रुपये नाजायज वसूले जाने के विरोध में शुक्रवार व शनिवार को विद्यालय परिसर में हंगामा किया. राहुल कुमार, कृष्ण कुमार, बेवी कुमारी, सीमा कुमारी आदि छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षा विभाग के बगैर अनुमति का प्रधानाध्यापक के निर्देश पर शिक्षकों ने प्रत्येक छात्र-छात्राओं से परिचय-पत्र बनवाने के नाम पर 30-30 रुपये की दर से वसूली की जा रही हैं जो गलत है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि जब वह रुपये देने से इंकार कर रहे थे, तो सभी शिक्षक एकजुट होकर उन पर दबाव बना दिये. छात्र-छात्राओं ने इसकी शिकायत बीइओ से की है. उप मुखिया गणेश प्रसाद यादव ने बताया कि शिक्षकों द्वारा परिचय-पत्र बनवाने के नाम पर छात्र-छात्राओं से हो रही नाजायज वसूली पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए वसूली पर रोक लगाने की मांग की हैं. प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version