उपडाकघर में लिंक फेल रहने से बढ़ी परेशानी
उपडाकघर में लिंक फेल रहने से बढ़ी परेशानी गोविंदपुर. उप डाकधर में लगातार एक महीना से लिंक फेल है. इससे लोगों को डाकघर में पैसा निकासी का काम सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. इससे लोग काफी परेशान हैं. डाकघर के एजेंट के रूप मे काम कर रहे रीतेश कुमार, रतन लाल, राजेंद्र […]
उपडाकघर में लिंक फेल रहने से बढ़ी परेशानी गोविंदपुर. उप डाकधर में लगातार एक महीना से लिंक फेल है. इससे लोगों को डाकघर में पैसा निकासी का काम सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. इससे लोग काफी परेशान हैं. डाकघर के एजेंट के रूप मे काम कर रहे रीतेश कुमार, रतन लाल, राजेंद्र प्रसाद, गौरी शंकर, कमलेश कुमार, कलावती देवी आदि ने बताया कि एक माह से लिंक फेल रहने के कारन हमलोगों को पैसा जमा निकासी करने में काफी परेशानी हो रही है. आरडी खाता का पैसा सही समय पर जमा नहीं हो पा रहा है. मुख्य कार्यालय को सुचित किया गया लेकिन जिला कार्यालय की लापरवाही के चलते लिंक में अभी तक कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. पोस्टमास्टर रामस्वरूप प्रसाद ने कहा कि लिंक फेल रहने के कारण पब्लिक के साथ साथ हमें भी परेशानी हो रही है.