जनता दरबार में पहुंच एक फरियादी
जनता दरबार में पहुंच एक फरियादी नारदीगंज. शनिवार को थाना परिसर नारदीगंज में भूमि विवाद व अन्य समस्या के निबटारा को जनता दरबार में एक मात्र फरियादी ही पहुंच पाया. आयोजित दरबार में एसआइ मनोज कुमार के अलावा प्रभारी सीआइ सह राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार दास राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र कुमार, नवल किशोर सिंह समेत अंचल […]
जनता दरबार में पहुंच एक फरियादी नारदीगंज. शनिवार को थाना परिसर नारदीगंज में भूमि विवाद व अन्य समस्या के निबटारा को जनता दरबार में एक मात्र फरियादी ही पहुंच पाया. आयोजित दरबार में एसआइ मनोज कुमार के अलावा प्रभारी सीआइ सह राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार दास राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र कुमार, नवल किशोर सिंह समेत अंचल कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान मसौढ़ा निवासी इंद्रदेव सिंह भूमि विवाद का मामला को निबटारा करने के लिए आवेदन दिया. एसआइ मनोज कुमार ने कहा भूमि विवाद का निबटारा के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित होगा. पहली जनता दरबार होने के कारण फरियादि नहीं पहुच पाये. इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार, कैलाश प्रसाद यादव, जहर सिंह आदि उपस्थित थे.