मां दे बच्चों को अच्छा संस्कार : डॉ राघवेंद्र
मां दे बच्चों को अच्छा संस्कार : डॉ राघवेंद्र फोटो-1नरहट. बच्चे को प्राथमिक शिक्षा मां देती हैं. मां अपने बच्चे को अच्छा संस्कार देती हैं. जिस बच्चे को दिल से आशीर्वाद दे दिया है उस बच्चे को दुनिया के उच्च शिखर पर जाने से कोई नहीं रोक सकता. उक्त बातें शनिवार की शाम बेरौटा स्थित […]
मां दे बच्चों को अच्छा संस्कार : डॉ राघवेंद्र फोटो-1नरहट. बच्चे को प्राथमिक शिक्षा मां देती हैं. मां अपने बच्चे को अच्छा संस्कार देती हैं. जिस बच्चे को दिल से आशीर्वाद दे दिया है उस बच्चे को दुनिया के उच्च शिखर पर जाने से कोई नहीं रोक सकता. उक्त बातें शनिवार की शाम बेरौटा स्थित मां तारा देवी मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रवचन के दौरान डॉ राघवेंद्र जी उर्फ श्री लाल दास त्यागी जी महराज ने कही़ श्री त्यागी जी महराज ने कहा की इतिहास गवाह है कि जननी की कृपा अगर हो जाये तो दुनिया की कोई हस्ती उसे बिगाड़ नहीं सकती़ उन्होंने कहा कि कभी भी अपने से बड़ों की बददुआ नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले घर में संस्कार दिया जाता था़ बच्चे प्रात:काल उठ कर बड़े लोगों के चरणों पर मत्था टेकते थे. आशीर्वाद लेते थे. आज इस तरह का संस्कार समाप्त हो गया है़ महराज जी ने कहा कि अगर कोई चाहता है कि हमारा बेटा आज्ञाकारी हो तो उसे स्वयं भी आज्ञाकारी बनना पड़ेेगा. अगर मां अपनी बेटी के सामने सास-ससुर का तिरस्कार करती है ऐसे में बेटी भी क्या सिखेगी़ महराज जी ने कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला में पुतना का उद्धार, संकटासुर का उद्धार, गुरुदेव गर्गाचार्य द्वारा नामाकरण संस्कार, मां यशोदा को अपने मुख में पूरे ब्रह्मांड को दिखाना, कालिया नागनाथ के संहार का प्रसंग सुना कर लोगों को भक्ति मार्ग पर चलने की बात बतायी. लोगों को अंहकार तज कर भक्ति मार्ग पर चलने की नसीहत दी़ उन्होंने कहा कि मां चाहे तो अपने बच्चे को सुसंस्कारी बना सकती है़ द्रोपदी का प्रसंग को सुनाकर माता बहनों को इसका अनुकरण करने को कहा़ कथा को सुनने के लिए दूर के गामवों से काफी संख्या में भक्तगण पधार रहें हैं.