आग से 50 हजार की संपत्ति राख
आग से 50 हजार की संपत्ति राख अकबरपुर. थाना क्षेत्र के पकरी गांव के वृक्ष ठाकुर पिता प्रयाग ठाकुर के मकान में शनिवार की रात अचानक आग गयी. इससे फूस व खपरैल का मकान पूरी जल गया. मकान में रखे कपड़े, अनाज व अन्य सामान जल गये. दो बकरियां व एक गाय भी झुलस गयीं. […]
आग से 50 हजार की संपत्ति राख अकबरपुर. थाना क्षेत्र के पकरी गांव के वृक्ष ठाकुर पिता प्रयाग ठाकुर के मकान में शनिवार की रात अचानक आग गयी. इससे फूस व खपरैल का मकान पूरी जल गया. मकान में रखे कपड़े, अनाज व अन्य सामान जल गये. दो बकरियां व एक गाय भी झुलस गयीं. करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वृक्ष ठाकुर ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य रात भोजन कर सो रहे थे तभी अचानक घर में आग लगी. हल्ला करने पर लोगों ने आग को बुझाया. उन्होंने अंचलाधिकारी के पास आवेदन देकर उचित मुआवजा की मांग की है.