लंबित मामले को करें शीघ्र नष्पिादन
लंबित मामले को करें शीघ्र निष्पादन धमौल. पकरीबरावां इंस्पेक्टर मनोज सुमन ने रविवार को धमौल थाने का औचक निरीक्षण किया़ उन्होंने कई दस्तावेजों की जांच की. उन्होंने थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को कई आवश्यक निर्देश भी दिया. लंबित मामलों पर असंतोष जाहिर करते हुए थानाध्यक्ष को मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया़ उन्होंने बताया […]
लंबित मामले को करें शीघ्र निष्पादन धमौल. पकरीबरावां इंस्पेक्टर मनोज सुमन ने रविवार को धमौल थाने का औचक निरीक्षण किया़ उन्होंने कई दस्तावेजों की जांच की. उन्होंने थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को कई आवश्यक निर्देश भी दिया. लंबित मामलों पर असंतोष जाहिर करते हुए थानाध्यक्ष को मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया़ उन्होंने बताया कि पुलिस-पब्लिक मैत्री स्थापित कर अपराध पर काबू पाया जा सकता है. मौके पर एएसआइ रामाशीष सिंह, श्रीनाथ झा व मुंशी सियाराम सिंह आदि मौजूद थे.