17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस पर बड़ी दरगाह से निकलेगा जुलूस

पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस पर बड़ी दरगाह से निकलेगा जुलूस प्रशासन की ओर से तय किये गये जुलूस का मार्ग फोटो-7 प्रतिनिधि, नवादा (सदर) पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को लेकर इस्लाम धर्म से जुड़े लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. 24 दिसंबर को मनाये जानेवाले पैगंबर साहब के जन्म […]

पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस पर बड़ी दरगाह से निकलेगा जुलूस प्रशासन की ओर से तय किये गये जुलूस का मार्ग फोटो-7 प्रतिनिधि, नवादा (सदर) पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को लेकर इस्लाम धर्म से जुड़े लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. 24 दिसंबर को मनाये जानेवाले पैगंबर साहब के जन्म दिवस को लेकर उनके अनुयायियों द्वारा निकाले जानेवाले जुलूस की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अभी से ही जन्म दिवस से जुड़े निशाना, बैलून, बैच की बिक्री शुरू हो गयी है. शहर के विभिन्न मुहल्लों से निकलने वाले जुलूस की तैयारी स्थानीय लोगों द्वारा जोर-शोर से की जा रही है. वहीं, प्रशासन की ओर से भी जुलूस में शामिल होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है. नेशनल इसलामिक फेस्टिवल फेडरेशन, निप्फी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेजाम खां कल्लू ने बताया कि हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर बड़ी दरगाह सहित विभिन्न मुहल्लों से एक जुलूस निकाला जायेगा जो खुरी नदी पुल पार होते हुए मेन रोड, विजय बाजार, कलाली रोड, मुसलिम रोड, होते हुए पुन: वापस पार नवादा क्षेत्र में प्रस्थान कर जायेगा. इस जुलूस में धर्मावलंबियों द्वारा हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के बताये मार्गों पर चलने की अपील लोगों से की जाती है. इधर, नगर थाना के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जुलूस को लेकर तैयारी कर ली गयी है. सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें