सबका साथ व सबका विकास ही मेरा उद्देश्य : मो कामरान

सबका साथ व सबका विकास ही मेरा उद्देश्य : मो कामरान े फोटो-9प्रतिनिधि, रोह प्रखंड के कोशी गांव में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रहे मो कामरान ने कहा कि राजनीति में हार-जीत होती रहती है. इससे उम्मीदवार और मतदाताओं को विचलित नहीं होना चाहिए. सबका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:59 PM

सबका साथ व सबका विकास ही मेरा उद्देश्य : मो कामरान े फोटो-9प्रतिनिधि, रोह प्रखंड के कोशी गांव में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रहे मो कामरान ने कहा कि राजनीति में हार-जीत होती रहती है. इससे उम्मीदवार और मतदाताओं को विचलित नहीं होना चाहिए. सबका साथ और सबका विकास ही मेरा उद्देश्य है. जिस प्रकार आप हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ चुनाव में मेरा साथ दिया हैं उसके लिए हम दिल से आपके आभारी हैं. गोविंदपुर विधानसभा के 32 हजार से अधिक मतदाताओं ने जात व जमात से ऊपर उठ कर हमें वोट दिया. कोशी गांव के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आये मो कामरान ने कहा कि मैं हार कर भी जीत गया हूं. इसबार मुझे पिछले चुनाव से काफी अधिक वोट मिला है. मैं और अधिक उत्साह से विधानसभा क्षेत्र की जनता के विकास के लिए काम करूंगा. सम्मेलन में प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपने विचारों को रखा. सभी ने चुनावों में हुई कमियों व खुबियों का बखान किया. कार्यक्रम में मुखिया सत्येंद्र सिंह, पंस सदस्य प्रदीप चौधरी, अर्जुन यादव,अनिरुद्ध सिंह, बैजनाथ महतो उर्फ बैजू महतो, उमाशंकर प्रसाद, राजवल्लभ पासवान, उदय सिंह, दशरथ प्रसाद कुशवाहा, सर्जन राम, मो नूरसीद आलम, मो निसार, नितीश राज, पप्पू यादव, राजेश कुमार व नीतीश यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version