बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

बढ़ रहा संक्रमण का खतरा रजौली. प्रखंड के टकुआटांड़ पंचायत के सिनेमा हॉल गली में नाली के पानी का जमाव रहता है. नाली के जाम होने से संक्रमण रोग फैलने का डर मुहल्लेवासी को है. इस संबंध में सिनेमा हॉल गली के लोगों ने कई बार टकुआटांड़ पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव को जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:56 PM

बढ़ रहा संक्रमण का खतरा रजौली. प्रखंड के टकुआटांड़ पंचायत के सिनेमा हॉल गली में नाली के पानी का जमाव रहता है. नाली के जाम होने से संक्रमण रोग फैलने का डर मुहल्लेवासी को है. इस संबंध में सिनेमा हॉल गली के लोगों ने कई बार टकुआटांड़ पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव को जानकारी दी है. लेकिन, अभी तक मुखिया के द्वारा नाली का गंदा पानी निकालने का कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे मुहल्लेवासी में मुखिया व सरकार के प्रति भारी रोष देखा जा रहा है. मुहल्ले के ग्रामीण समाज सेवी बंटी सिंह, आदित्य प्रकाश, संतोष कुमार ने बताया कि हम लोगों को नाली का पानी गली में जमा होने से घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. गंदा पानी के कारण गली में दुर्गंध फैला रहता है. इससे रोगों के पनपने का खतरा बना रहता है. इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि अगर दो-चार दिन में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया, तो सभी सिनेमा हॉल गली के लोग अनुमंडल कार्यालय पर धरना देंगे.

Next Article

Exit mobile version