9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की टोह में जलाशय के पार गयी पुलिस

नक्सलियों की टोह में जलाशय के पार गयी पुलिस फोटो-2रजौली. सोमवार को पुलिस ने नक्सलियों के कई ठिकानों पर छापेमारी किया. नक्सलियों के रजौली क्षेत्र के जंगलों में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सोमवार को नक्सल अभियान एएसपी रविभूषण सहित रजौली एसडीपीओ उपेंद्र कुमार, एसएचओ संजीव कुमार गुप्ता, सीआरपीएफ के जवानों व सैप […]

नक्सलियों की टोह में जलाशय के पार गयी पुलिस फोटो-2रजौली. सोमवार को पुलिस ने नक्सलियों के कई ठिकानों पर छापेमारी किया. नक्सलियों के रजौली क्षेत्र के जंगलों में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सोमवार को नक्सल अभियान एएसपी रविभूषण सहित रजौली एसडीपीओ उपेंद्र कुमार, एसएचओ संजीव कुमार गुप्ता, सीआरपीएफ के जवानों व सैप जवानों ने फुलवरिया डैम के पार ऑपरेशन चलाया. अभियान में गये सभी पुलिस कर्मी नाव के सहारे डैम पार हुए. झारखंड के जंगल से सटे भानेखाप, सुअरलेटी, कुम्भियातरी, खिरकिया, बसकटवा, डेल्वा, पीपरा, परतौनिया आदि इलाके दुर्गम माने जाते हैं. इन इलाकाें में पहले भी कई बार नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. डैम पार भानेखाप में पिछले वर्ष किसान अमृत सिंह का बेटा मुन्ना सिंह के दो ट्रैक्टरों में आग लगा कर नक्सली अपनी मौजूदगी का अहसास करा चुके हैं. इसके बाद कई बार कांबिंग आपरेशन चलाया गया. तब नक्सलियों ने अपना डेरा झारखंड के इलाका में कर लिये थे. पर, हाल में झारखंड में हुए पंचायत चुनाव के दौरान उधर से चलाये गये आपरेशन में नक्सली झारखंड को छोड़ कर बिहार के सीमावर्ती इलाका में अपना डेरा जमा लिया है. इसकी सूचना मिलते ही बिहार पुलिस व सीआरपीएफ ने लगातार आपरेशन चलाकर नक्सलियों को खदेड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें