जयंती पर निकाली जायेगी जुलुस
जयंती पर निकाली जायेगी जुलुस नारदीगंज. रविवार की रात में नारदीगंज बाजार स्थित जामा मसजिद में मुसलिम कमिटि की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जामा मसजिद के इमाम हाफिज मोहम्मद नौशाद खान ने की. इमाम हाफिज ने बताया कि अगामी 24 दिसंबर को 8़ 30 बजे पैगंबर मोहम्मद की पैदाइश के अवसर पर नारदीगंज स्थित जामा […]
जयंती पर निकाली जायेगी जुलुस नारदीगंज. रविवार की रात में नारदीगंज बाजार स्थित जामा मसजिद में मुसलिम कमिटि की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जामा मसजिद के इमाम हाफिज मोहम्मद नौशाद खान ने की. इमाम हाफिज ने बताया कि अगामी 24 दिसंबर को 8़ 30 बजे पैगंबर मोहम्मद की पैदाइश के अवसर पर नारदीगंज स्थित जामा मसजिद के निकट से जुलुस निकाली जायेगी. जो पूरे बाजार होते हुए पुन: जामा मसजिद में आकर जुलुस का इखतेताम किया जायेगा. जुलुस की तैयारी करने की जिम्मेवारी लोगों पर दिया गया है. साथ ही कहा गया कि प्यार मोहब्बत से जीने का पैगाम लोगों तक पहुंचे समेत अन्य बिंदुओ पर चर्चा हुई. मौके पर मोहम्मद मिंटू आलम, मोहम्मद शरफराज आलम, मोहम्मद जकीर अंसारी, मोहम्मद रकीब खान, मोहम्मद आसिफ आलम आदि मौजूद थे.