डीडब्ल्यूओ सहित तीन पर मुकदमा
डीडब्ल्यूओ सहित तीन पर मुकदमा मामला छात्रवृत्ति वितरण में हुए गबन से संबंधित जांच के दौरान गिरफ्तार हो सकते हैं अधिकारीप्रतिनिधि, नवादा (सदर)जिले में छात्रवृत्ति वितरण हुए घपले में शनिवार को जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) सहित तीन लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रदेश सरकार के निर्देश पर किये गये […]
डीडब्ल्यूओ सहित तीन पर मुकदमा मामला छात्रवृत्ति वितरण में हुए गबन से संबंधित जांच के दौरान गिरफ्तार हो सकते हैं अधिकारीप्रतिनिधि, नवादा (सदर)जिले में छात्रवृत्ति वितरण हुए घपले में शनिवार को जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) सहित तीन लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रदेश सरकार के निर्देश पर किये गये जांच में मामले को गंभीरता से लेते हुए डीडब्ल्यूओ सहित तीन लोगों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. जांच में अधिकारियों ने पाया कि जिन छात्रों के नाम पर चार करोड़ से अधिक की रुपये गबन किया गया है़ वह संस्थान और छात्र हैं ही नहीं. मामले में पूरी तरह से डीडब्ल्यूओ व दोनों कर्मियों की संलिप्तता पायी गयी. जांच के बाद विभागीय निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से नगर थाने में डीडब्ल्यूओ दिनेश कुमार पांडेय, नाजिर जीतेंद्र कुमार व प्रधान सहायक शिवदानी चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थानाध्यक्ष सह इंसपेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान अधिकारी और कर्मियों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. पहले चरण में जांच में पाया गया कि अधिकारी व दोनो कर्मियों ने मिल कर सरकार के एक करोड तीन लाख 27 हजार चार सौ रुपये का गबन किया है. जिले से छात्रवृत्ति के लगभग चार करोड़ रुपये का गोलमाल किया गया है. गोलमाल किये गये रुपये को तीनों लोगों के साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों से वसूली की जा सकती है. प्रशासन की ओर से नगर थाना में दर्ज कराये गये एफआइआर के बाद संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है. सभी आरोपित फरार चल रहे हैं.