खादी हमारे देश की नाज

खादी हमारे देश की नाज खादी के प्रदर्शनी की शुरूआतफोटो-10 प्रतिनिधि, हिसुआशहर के स्टेशन रोड में सोमवार को खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी कइी शुरुआत सोमवार को हुई. विधिवत उद्घाटन फीता काट कर अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक श्याम किशोर सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि खादी हमारे देश की नाज है़ स्वतंत्रता आंदोलन के समय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:56 PM

खादी हमारे देश की नाज खादी के प्रदर्शनी की शुरूआतफोटो-10 प्रतिनिधि, हिसुआशहर के स्टेशन रोड में सोमवार को खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी कइी शुरुआत सोमवार को हुई. विधिवत उद्घाटन फीता काट कर अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक श्याम किशोर सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि खादी हमारे देश की नाज है़ स्वतंत्रता आंदोलन के समय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इसे शुरू किया था. देश वासियों को स्वावलंबन बनाने कि दिशा में उनके द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम था. उन्होंने कहा कि खादी सस्ता होने के कारण गरीब-गुरबा का एक मात्र सहारा है. इस दौरान कई लोगों ने अपना विचार रखा़ मंच का संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया. मौके पर बालेश्वर सिंह (पूर्व मुखिया), उमा शंकर सिंह (पूर्व मुखिया), नरहट भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ मांगो सिंह, ललित किशोर शर्मा, वासुदेव सिंह, केदार बाबू, जनार्दन बाबू, रामेश्वर चौहान, रामचंद्र सिंह, सचिदानंद सिंह व खादी ग्रामोद्योग के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version