शहर के विकास के लिए हर संभव सहयोग
शहर के विकास के लिए हर संभव सहयोग वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद में किया विधायक का अभिनंदन फोटो 3प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद का अभिनंदन सोमवार को नगर पर्षद में वार्ड पार्षदों ने किया. नगर पर्षद के मुख्य पार्षद इजहार रब्बानी की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों ने विधायक का अभिनंदन किया. मौके […]
शहर के विकास के लिए हर संभव सहयोग वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद में किया विधायक का अभिनंदन फोटो 3प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद का अभिनंदन सोमवार को नगर पर्षद में वार्ड पार्षदों ने किया. नगर पर्षद के मुख्य पार्षद इजहार रब्बानी की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों ने विधायक का अभिनंदन किया. मौके पर वार्ड पार्षदों ने विधायक राजबल्लभ प्रसाद से शहर के सौंदर्यीकरण के लिए सहयोग करने की अपील की. उप मुख्य पार्षद सरोज सिंह ने कहा कि नगर पार्षद कम संसाधन में ही विकास करने का प्रयास कर रही है. विधायक मद के रुपये प्राप्त हो, तो शहर में और भी विकास के कार्य किये जा सकते हैं. इस मौके पर विधायक राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि नगर के विकास के लिए हरसंभव सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में फैले गंदगी को हटाने में तेजी लायी जाये. इस मौके पर वार्ड पार्ष राजेश कुमार मुरारी, कैलास यादव, दिवेन कुमार राय, सुनील देवी, सुरेश कुमार, प्रशांत राय, रुपा कुमारी, रुपेश कुमार कारू, उर्मिला देवी, सिदेश्वर यादव,सुबोध कुमार जॉनी, पूनम कुमारी, ममता देवी आदि मौजूद थे.