शहर में बढ़ेगा होल्डिंग टैक्स

शहर में बढ़ेगा होल्डिंग टैक्स नगर पर्षद की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा बिहारी घाट व बकरी हाट बंदोबस्ती का लिया निर्णयफोटोप्रतिनिधि, नवादा (सदर)नगर पर्षद सभागार में सोमवार को पार्षदों की बैठक हुई. मुख्य पार्षद इजहार रब्बानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिहारी घाट, बकरी हाट बाजार की बंदोबस्ती कराने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:28 PM

शहर में बढ़ेगा होल्डिंग टैक्स नगर पर्षद की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा बिहारी घाट व बकरी हाट बंदोबस्ती का लिया निर्णयफोटोप्रतिनिधि, नवादा (सदर)नगर पर्षद सभागार में सोमवार को पार्षदों की बैठक हुई. मुख्य पार्षद इजहार रब्बानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिहारी घाट, बकरी हाट बाजार की बंदोबस्ती कराने का निर्णय लिया गया़ साथ ही होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में नगर विकास विभाग द्वारा मांगी गयी संवर्ग के गठन पर भी चर्चा की गयी. इसके साथ ही सशक्त स्थायी समिति की कार्यवाही की पुष्टि की गयी. छठ पूजा के दौरान खर्च किये गये रुपये पर चर्चा हुई. कुछ पार्षदों ने नगर में व्याप्त गंदगी का मुद्दा उठाया व विशेष सफाई अभियान चलाने पर जोर दिया. शहर के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा की गयी. पहली बार बैठक में शामिल हुए नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि शहर की पहचान उसके सुंदरता से होती है. शहर में व्याप्त गंदगी पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की व बोर्ड को सफाई मुख्य मुद्दा बनाने की बात कही. बैठक में वार्ड पार्षद सुरेश कुमार, सुबोध कुमार जॉनी, राजेश कुमार मुरारी, प्रशांत राय ने भी कई मुद्दों को बैठक में उठाया. बैठक में उप मुख्य पार्षद सरोज सिंह, बिमला देवी, कंचन कुमारी, रीना कुमारी, कैलास यादव, मनवां देवी, मोख्तार खां, जस्सीम उद्दीन, रुपेश कुमार, रुपा कुमारी, उर्मिला देवी, सुनील कुमार, पूनम कुमारी, ममता कुमारी आदि पार्षद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version