बीडीओ ने की योजनाओं की जांच
बीडीओ ने की योजनाओं की जांच सिरदला. प्रखंड के बड़गांव व लौंद पंचायत में 13वीं व 14वीं वित्त मद में कराये गये कार्यों की जांच सोमवार को बीडीओ कुमुद रंजन ने की. जांच के दौरान बंड़गांव पंचायत के इस्माईलपुर गांव में पीसीसी गली निर्माण कार्य, पदमौल स्थित ईट सोलिंग समेत दर्जनों योजनाओं की जांच की […]
बीडीओ ने की योजनाओं की जांच सिरदला. प्रखंड के बड़गांव व लौंद पंचायत में 13वीं व 14वीं वित्त मद में कराये गये कार्यों की जांच सोमवार को बीडीओ कुमुद रंजन ने की. जांच के दौरान बंड़गांव पंचायत के इस्माईलपुर गांव में पीसीसी गली निर्माण कार्य, पदमौल स्थित ईट सोलिंग समेत दर्जनों योजनाओं की जांच की गयी. मौके पर पंचायत सचिव सदानंद सिंह, भोला प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान इस्माईलपुर व लौंद के चमोथा गांव में कराये गये कार्य में अनियमितता देखी गयी.